इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे अपने जीवन में एक न एक बार तो मोहब्बत नहीं हुई होगी हमें कभी ना कभी किसी ना किसी से मोहब्बत हो ही जाती है मोहब्बत होना एक आम बात है। जब एक लड़का व एक लड़की पास आते है तो धीरे धीरे उन के बीच प्यार बड़ने लगता है उसे हम मोहब्बत कहते है। और इसी मोहब्बत को और भी बेहतर बनाने के लिए हम मोहब्बत शायरी स्टेटस को पढ़ना पसंद करते है। अपने प्रेमिका व प्रेमी के भेजने के लिए हम मोहब्बत शायरी खोजते है। आप भी इस लेख तक आए हो तो मुझे लगता है की आप इस लेख तक मोहब्बत शायरी स्टेट्स कोट्स पढ़ने आए हो। आज के इस लेख में आप सभी को बहुत ही अच्छी मोहब्बत की शायरी स्टेटस कोट्स दिए हैं। जिन्हें पढ़ते ही आप की मोहब्बत में चार चांद लग जायेंगे। यह pyar mohabbat shayari मोहब्बत करने वालो के लिए ही है। आप को इस लेख में Mohbbat Shayari Status Quotes pic दी गई है। मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती है यह हमेशा यादों के तौर पर जिंदा रहती हैं। मोहब्बत में दुःख भी होता है तो मोहब्बत में खुशियां भी होती है।
Mohabbat shayari Status Quotes in hindi 2 lines
चाहत और मोहब्बत में अंतर होता है
चाहत में किसी को भी चाहा जा सकता है।
लेकिन मोहब्बत सिर्फ एक से ही होती है।
Mohabbat shayari in hindi
हर किसी से नफरत उन्हें बता कर की नहीं जाती
हर किसी से मोहब्बत उन से छिपा कर की नहीं जाती
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मोहब्बत का दूसरा नाम ही दर्द की दुनिया है।
मोहब्बत करनी है फिर से करनी है,
दिल हजार बार टूटेगा फिर भी करनी है
एक बार नही सौ बार करनी है
हमे मोहब्बत करनी है।
कोई सबूत नहीं है मेरे पास तेरी मोहब्बत का
पर तुझे देखते ही दिल को सुकून मिलता है।
खुद को कब से संभाल के बैठे हैं
किसी के आने की आश लगाए बैठे है।
मोहब्बत करते है उन से सच्ची
तभी तो आज तक उन के इंतजार में बैठे है।
यह भी पढ़े:-
mohabbat shayari in hindi 2 lines
बिछड़ कर मुझसे तुम खुश रह पाओगे क्या
बिछड़ कर तुझ से में जिंदा रह पाऊंगा क्या।
नशा मोहब्बत का हो तो कमाल होता है
यह नशा पहली मोहब्बत का हो तो बवाल होता है।
जिस के साथ हमें मोहब्बत है.😘
वह हमे जान से भी ज्यादा प्यारी है।
यूं मोहब्बत की बाते खुले आम नही करते
नहीं तो मोहब्बत को लोगो की नजर लग जाती है।
सब कुछ बिकता है…
अगर पैसे हो तो मोहब्बत भी खरीद सकते है।
गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं,
मोहब्बत नही। 🤗😇
करीब उनके रहो जो तुमसे दूर ना रह सके।
मोहब्बत भी उसी से करो जो तुम्हारे बिना न रह सके।
हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
जो भी जिन्दगी में आता है उस से ही बना लेते अच्छे रिश्ते है।
सच्ची मोहब्बत शायरी
मोहब्बत कभी अधूरी नही होती
मोहब्बत करने वाले ही अधूरी मोहब्बत करते है।
जब किसी से कोई सच्ची मोहब्बत करता है
तो उस को ही उस का सब कुछ समझता है।
मोहब्बत एक सफर है सुहाना
यहां पहले कौन बदल जाएगा किस ने जाना।
तेरी मोहब्बत के दीवाने है हम
तेरे पास रहते हुए नहीं रहता हमे कोई गम।
क्योंकि हम दोनो की मोहब्बत नहीं है किसी से कम।
तू मोहब्बत है हमारी
तुम्ही से मोहब्बत है हमारी।
यादें जिसकी तड़पाने लगे
वह ख्वाबों में भी आने लगे
रातों की नींद चुराने लगे
समझ लो आप को उस से
बेपनाह मोहब्बत हो गई है।
मुहब्बत से हारे हुए को
टूटा हुआ आशिक कहते है।
ये तो तुम्हारे महोब्बत का नतीजा है,
जीस ने हमे भी मोहब्बत सिखा दी।
खुदा जाने की कैसा रिश्ता है तुमसे,,
मुझे लगता है की जन्मों जन्मों का रिश्ता है तुम से।
ishq mohabbat shayari
मोहब्बत करने के शौक में
मैं अपनो को दुखी कर बैठा।
प्यार कहते हैं आशिकी कहते हैं…💞
इस मोहब्बत को नजाने क्या क्या कहते है।
दो तरफा सच्ची मोहोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है।
साथ हूँ तेरे साथ सदा ही रहूँगा,
तू चाहे दर्द दे या दुःख तेरा फिर भी बन कर रहूंगा।
मोहब्बत मैं तेरी कुछ ऐसा कर जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी हद से गुजर जाऊंगा।
कोई बता के करता है कोई छुपा कर करता है
यह मोहब्बत है जनाब इसे हर इंसान करता है।
हम तो जिंदगी के मौज लेने आए हैं।
हम तो इस दुनिया में सिर्फ मोहब्बत करने आए है।
बेवफा मोहब्बत शायरी
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
यह 100 में से सिर्फ 1 की पूरी होती है।
हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।
क्योंकि उस से सच्ची मोहब्बत की है हम ने
कुछ करने से पहले उस की मोहब्बत का ध्यान जाता है।
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है मोहब्बत के आगे..!!
ek tarfa mohabbat shayari
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
यह मोहब्बत तुझ से बस यूंही उम्र भर हो।
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
तुझ से यह मोहब्बत इतनी गहरी हो।
दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा,
पर दिल मान ही नहीं रहा मोहब्बत किया बिना
देखा जायेगा अब जो होगा।
होगी हज़ार शिक़ायत, हम को तुम से,
फिर भी मोहब्बत है हम को तुम से।
मौत से डरते वो हैं जो बुजदिल होते हैं,
हम तो मौत रूपी इश्क को गले लगा बैठे।
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,,,,
यह मोहब्बत है जनाब यह हर किसी से हुआ नही करती।
सारे जुर्म कबूल है मोहब्बत मैं
तू एक बार यह बोल दे
“मुझे भी बेपनाह मोहब्बत है आप से ”
sad mohabbat shayari
हम इस धोखे में थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है।
लेकिन उन्हें तो हमारे अलावा किसी और से मोहब्बत है।
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
मोहब्बत को निभाते है बड़ी ही कद्र से।
जानते हो मोहब्बत क्या है।
एक लाइन में कहूं तो
मोहब्बत दुखों का समुद्र है।
इतनी मोहब्बत की है
मुझे खुद को भी मालूम नही
मेने उससे कितनी मोहब्बत की है।
तुझे भूलकर हम करें भी तो क्या…
मेरी एक ही तो मोहब्बत है तू।
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
जब तक है जहां, जब तक है जिंदगी सच्ची मोहब्बत करने का।
sachi mohabbat shayari
और उलझता जा रहा हूं
मैं उस की मोहब्बत में फिसलता जा रहा हूं।
खुद से ज्यादा मोहब्बत है तुझसे..
सांसों में बसा लिया है तुम्हें
अब यह सांसे चलती है बस तुमसे।
उनका शौक है मोहब्बत के अल्फाज़ पढ़ना,
मेरा शौक है मोहब्बत के अल्फाज लिखना।
adhuri mohabbat shayari
ताउम्र चलती है कभी पूरी नहीं होती,
यह मोहब्बत है जनाब यह अधूरी ही रहती है।
तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ रहे थे,
न जानें तुम्हारी मोहब्बत के लिए क्या क्या कर रहे थे।
हम भी हारे है सब कुछ
यह खेल ही ऐसा है मोहब्बत का।
क्या देख रहा है, किसका wait कर रहा है,
यह मोहब्बत है, इस में छोड़ के जाने वाले वाफीस नहीं आते
फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ ।
हम उन से मोहब्बत करते है वह किसी और से मोहब्बत करते है।
पता नहीं उसे कोनसा रिश्ता चाहिए था
लगता है उसे एक रात वाला सस्ता रिश्ता चाहिए था।
मिलके भी जो ना मिले,
उसे अधूरी मोहब्बत कहते है।
नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूँ मैं,
अगर की आप ने मोहब्ब्त तो आप का ही हिस्सा हूं मैं।
तुम इसे महज एक हादसा समझते हो
हम उसे मोहब्बत समझते थे।
mohabbat shayari 2 line
ये कैसी तेरी मोहब्बत जो रुला रुला कर
मेरी मौत बुला रही है।
मोहब्बत के बस में तो सब है
सब के बस में मोहब्बत नही है😔🥀🤞
जो मोहब्बत सच्चे दिल से की जाती है।
यकिन मानिऐ वो हमेशा निभाई जाती है..!
तुम्हे सोचता हु और लिखता हूं
तुम्हारे बारे में कुछ बुरा, तो बहुत सारा अच्छा लिखता हूं।
जिस जगह पहले के जख्मों के निशान है,
वही मेरी सच्ची मोहब्बत की पहचान है।
कहते हैं जो पा लिया वो मोहब्बत ही क्या,
जो मोहब्बत ना करे वह इंसान ही क्या।
मोहब्बत के खेल में कुछ कम नहीं है हम,
आप मोहब्बत के नायक हो तो, खलनायक से कम नही है हम।
dard mohabbat shayari
बार बार तुझे देखने की चाहत हुई
जब से तुझ से यह मोहब्बत हुई।
जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटा हूँ,
तुम्हारी मोहब्बत में हर बार टूटा हूं।
किसी को क्या बताए हम की कितने मजबूर है
हम ने मोहब्बत सच्ची की फिर भी हम उस से दूर है।
तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो,
हमें छोड़ कर किसी और से मोहब्बत कर के देख लो।
अगर निगाहे खूबसूरत हो तो अदा मार देती है।
अगर मोहब्बत में बिछड़ जाए तो यादें मार देती है।
मोहब्बत में मरना तो पक्का है।
लोग कहते है मोहब्बत में असर होता है
लेकिन यह नहीं कहते की यह असर किधर होता है।
हम तुम्हे अपना बना न सके
तुम हमे अपना बना न सके
यह कैसी मोहब्बत थी हमारी
जिस में हम कभी एक दूसरे से
सच कह ना सके।
वो कहते है मोहब्बत मुसीबत है
हम ने कहा यह मुसीबत ही तो हमे करनी हैं।
कुछ मेरे जैसे होते है जो बताने से डरते है।
वो मोहब्बत अकसर छुपा के करते हैं…
bepanah mohabbat shayari
मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे!!
जब तक है हम तुम से मोहब्बत करते रहेंगे।
छुपा लो मूझे तुम अपनी साँसों मेँ ”
जब भी सांस लोगी मेरी ही याद आयेगी।
अगर की जाए दोनों की तरफ से सच्चे दिल से मोहब्बत
तो यह खुशियों से झोली भर देती है।
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस की अधुरी रह जाए वह भी दुखी
जिस की पूरी हो जाए वह भी दुखी।
है मोहब्बत तो फिर असर भी होगा,
जितनी है इधर , उधर भी होगी..
आवाज तेरी मुझमें एक जान डाल देगी..
अभी में दुखी हो, मुझे आशा है की तू पास आकर
मुझे समाल लेगी।
अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
रखनी थी तुमसे थोड़ी दूरी,
उस की मोहब्बत थी मेरे लिए अधूरी।
मोहब्बत करने वालो के लिए एक सजा है
वह कुछ दिन तो पास और फिर हो जाते जुदा है।
मोहब्बत को जो निभाते हैं
वह भी एक न एक दिन अन्दर से टूट ही जाते है।
तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
तुम नफरत करते चले गए, हम मोहब्बत समझते रहे।
रिश्ते तोड़ देने से मोहब्बत खत्म नहीं होती
किसी के दूर चले जाने से मोहब्बत खत्म नहीं होती
यह मोहब्बत है जनाब, यह अधूरी रह सकती है
लेकिन कभी खत्म नहीं होती।
तो क्या हुआ मोहब्बत पूरी ना हुई,
हम ने मोहब्बत की यह बहुत है।
एक किस्सा इश्क का बड़ा मशहूर सा होता है।
अधूरी मोहब्बत में हर बार वह किस्सा ही याद आता है।
हा माना की यह मोहब्बत बीमार कर देती
मोहब्बत नहीं करे तब भी जीने कहा देती है।
अधूरी मोहब्बत इंसान को बर्बाद कर देती है।
अगर यह मोहब्बत पुरी हो जाए तो इंसान को आबाद कर देती है।
क्यों बार बार पूछते हो मोहब्बत की मंजिल,
हे जनाब मोहब्बत की मंजिल नहीं होती
मोहब्बत तो अधूरी होती है।
मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं💯💫
सब को तुझ जैसी gf मिल जाए जरूरी तो नहीं।
मौहब्बत मे हार कर
अब दिल नही कहता की तू प्यार कर
बदल कर रख देती है चेहरे की रंगत
मोहब्बत है जनाब तबाह कर देती है जिंदगी की रंगत
मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास हैं,
जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है।
मोहब्बत मैं हमारे फासले आज भी बहुत है
वह हमारे पास आतों जाय,
पर उस के पिता जी का उस पर जोर बहुत है।
Last Word:-
मुझे आशा की मोहब्बत ए इश्क शायरी आप को पसंद आई होंगी। इसे अपने साथी के साथ शेयर करे।
Q.मोहब्बत शायरी किसे कहते है?
Ans. इश्क प्यार के बारे में लिखी गई बेहतरी पंक्तियों को मोहब्बत शायरी कहते है।
Q. मोहब्बत स्टेट्स का उपयोग कैसे करे?
Ans. मोहब्बत स्टेटस को आप अपने WhatsApp status में भी लगा सकते हो।
यह भी पढ़े :-