Best 100+ उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

आज के समय में सभी का कभी न कभी मन उदास होई जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि आप भी उदास जिंदगी है। आज आप कभी मन उदास है। जिस का भी मन उदास होता है उसे उदास शायरी पढ़ना पसंद होता है। इस से उदासी हम बया करते है। यह उदासी हम अपनों के सामने बया करते है। आज के इस लेख में हमने आप के लिए उदासी जिंदगी शायरी साझा की है। यह आप की उलझी हुई उदास जिंदगी के बारे में अपनों को बताने में मदद करेगी। आप को यह Udas Zindagi Shayari पढ़नी चाहिए यह आप की Udasi को दूर करने में आप की मदद करेगी। हमारे जीवन में उदास होने के बहुत से कारण होते है जो स्टूडेंट होता है वह अपने एक्जाम में कम नंबर आने के कारण उदास होता है तो आशिक अपनी प्रेमिका व प्यार को लेकर उदास होता है। आप को इस लेख में प्यार में उदास शायरी भी दी गई है। आप को यह भी पढ़नी चाहिए।

Udas Zindagi Shayari in Hindi


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

उम्मीद और ना उम्मीद का खेल है सारा
कभी कभी उम्मीद भी उससे कर लेते है
जो उम्मीद के लायक नही होते है।


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

बिछड़ने वाले तुझे देख-देख सोचता हूँ
कि हम बिछड़ गए अगर आज साथ होते तो
नजारा कुछ अलग होता।


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

गुजर रही है जिंदगी
रुक रुक कर।


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

जिसकी तलाश में थी यह जिंदगी।
अब मुझे नहीं लगता कि वह जिंदगी के
अन्तिम समय में भी मुझे मिलेगी।


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे.
पिंजरे में बंद पक्षियों जैसे।


उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari in Hindi

जिंदगी के सफर में
हम ने ठोकरों से चलना सीखा है।

मेरी उदासी मज़े में रहती है…
मेरे से ज्यादा मेरी जिंदगी के मजे उदासी लेती है।

उदास जिंदगी शायरी 2 line



मेरी खुशियां भी खंजर की तरह है
जब भी मैं खुश होता हूं लोगों को लोगो को चुभती है।

इतने तो बुरे भी नहीं, है हम
जितना तुम सोचते हो।

यह भी पढ़े :-
किसी को जलाने वाली शायरी
सच्ची मोहब्बत शायरी इन हिंदी
दिल टूटने वाली शायरी
देवनारायण महाराज की बेहनरीन शायरी
दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

उदास जिंदगी शायरी फोटो


उदास जिंदगी शायरी फोटो

दोस्तो मायूस मत होना जिंदगी से …..
आप कि जिंदगी बदलना आप के हाथो मे है।



मैं मुहब्बत करूँ तो भी कैसे करूं।
मुझे अपनी जिंदगी में सफल भी होना है।



बदनाम करती है ये दुनिया जिसके नाम से
सच बात तो यह है की
अभी तक मैने उसे जी भर कर देखा तक नहीं।

आज मन उदास है शायरी

देखा है ज़िंदगी को
कुछ इतना करीब से,
डर लगने लगा है अब
खुद के नसीब से।

ना दिन है,
ना रात है,
ना भूख है
ना प्यास है।
तुम भी बताओ हमारे यह कैसे हालात है।

अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी जिंदगी,
पता ही नहीं चला कैसे गुजरी मेरी यह जिंदगी।

ज्यादा ऊंचे ख्वाब नहीं मेरे
बस जिंदगी में दुःख दर्द न आए
और दूर न जाए अपने मेरे।

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
इस लिए हमारे दर्द को कोई समझ ही नहीं पाता।

कमजोर कोई नही है,
बस हालत कमजोर बना देते है।

मन आउट ऑफ नेटवर्क हो गया है
कहीं लग ही नहीं रहा😔

सोचा कुछ, किया कुछ,
जिंदगी में जो सोचा वह न हुआ
और हुआ कुछ।

इस दुनियां में
सहारा कोई-कोई ही देता है
धोखा हर कोई देता है।

उदास दिल, उलझी जिंदगी

सफर शुरू हो चुका है ज़िन्दगी का,
अपनों की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।

पहले देकर धोखा मौका मांगते हैं
लगता है फिर से धोखा देने का मौका मांगते है।

अक्सर दूसरों के जख्म भरने वालो के
जख्म भरने वाला कोई नहीं मिलता।

जिंदगी का शुक्रिया,नए अनुभव और
थोड़ा समझदार बनाने के लिए।
और बहुत सारा दर्द देने के लिए।

उदास जिंदगी शायरी Hindi 2 Line

अगर तुम अपने दुख में अकेले हो
तो आप के सुख में किसी का आने को अधिकार नहीं है।

जो होता है अच्छे के लिये होता है पर
हमारे साथ अच्छा ही नही होता।

कितना सुकूँन है जिंदगी में ‘कुछ ना ‘चाहने में…..l

खैर अच्छा तो कुछ भी नही
पर कर भी क्या सकते है।

काफ़ी जल्दी बड़ा कर देती हैं
ज़िम्मेदारियां इंसान को।

Last word:-
आप हमे बता सकते हो की आप को यह उदास जिंदगी शायरी कैसी लगी आप को अच्छी लगी है तो आप के उदास दोस्तो के साथ भी आप इस शायरी को शेयर कर सकते हो। इस से उन की भी उदास जिंदगी में उदासी दूर होकर कुछ खुशियां आए।

Leave a comment